Sunrisers Hyderabad would look to bounce back when they take on Chennai Super Kings in an Indian Premier League (IPL) match on Sunday.Sunrisers have six points each from four matches, having lost just one game so far, and a win by either side at the Rajiv Gandhi International Stadium at Uppal will take them to the top of the table. The Sunrisers began their IPL campaign with three wins on the trot before KXIP loss. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
आईपीएल का 20वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में हैदराबाद की अगुवाई कर रहे विलियम्सन ने अब तक अपना किरदार ठीक निभाया है. हालांकि, उनपर कप्तानी का जरुर दबाव है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल चार मैच खेले हैं. जिसमें टीम को तीन जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लिहाजा, टीम अभी अंक तालिका में चौथे नम्बर पर काबिज है. टीम का मुकाबला धोनी के सीएसके से होने वाला है.